Wednesday, March 5, 2025
spot_img
HomeMarqueeभाजपा चोपन मंडल कार्यसमिति की बैठक संपन्न

भाजपा चोपन मंडल कार्यसमिति की बैठक संपन्न

अवधनामा संवाददाता

चोपन/ सोनभद्र  भारतीय जनता पार्टी चोपन मंडल कार्यसमिति की बैठक श्यामलाज में मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को संपन्न हुई । बैठक का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन माल्यार्पण एवं वंदे मातरम गान से हुआ । बैठक में पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष मंडल प्रभारी अशोक मौर्या ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में 9 वर्ष के ऐतिहासिक कार्यकाल पूरा होने पर पार्टी के तरफ से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम तय किए गए हैं जिसे मंडल एवं शक्ति केंद्र तथा बूथ स्तर पर सभी कार्यकर्ताओं को योजना बनाकर घर-घर संपर्क कर जन कल्याणकारी योजनाओं को बताते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को विजई बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को पूरे निष्ठा एवं लगन से लग जाना है । बैठक को संबोधित करते हुए जिला महामंत्री रामसुन्दर निषाद ने कहा कि लोकसभा एवं विधानसभा स्तर के सभी कार्यक्रमों में कार्यकर्ता तय समय पर सफल बनाने हेतु लगे साथ ही प्रधानमंत्री मोदी जी के मन की बात एवं 21 जून को योग दिवस के रूप में प्रत्येक शक्ति केंद्र पर योग शिविर लगाना है बैठक को जिला कार्यसमिति सदस्य प्रदीप अग्रवाल, दिव्य विकास सिंह, डॉक्टर सत्येंद्र आर्यय, राजेश अग्रहरि ने भी संबोधित किया बैठक में चोपन नगर में निर्वाचित सभी विजई सभासदों नीरज जायसवाल, पिंटू जायसवाल, राकेश बिंद, दिव्य विकास सिंह का अंग वस्त्र एवं माल्यार्पण के साथ स्वागत किया गया । बैठक में प्रमुख रूप से घनश्याम चौधरी ,मंजू गिरी, मनीष तिवारी ,बृजेश पांडे,संदीप पांडे ,धर्मेंद्र जायसवाल, सत्यदेव पांडे,हिमांशु प्रियदर्शी,मंजू गिरी, सोनी रावत, प्रदीप गिरी, विकास सिंह छोटकू, भगवानदास केसरी, मनोज सिंह सोलंकी, संजय चेतन, राम कुमार, ,मोदनवाल, राम कुमार सोनी, राजू चौरसिया,चंद्रकांत सिंह, जितेंद्र जयसवाल सहित सभी शक्ति केंद्र संयोजक प्रभारी एवं बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहे बैठक का संचालन मंडल महामंत्री विकास चौबे ने किया ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular