भाजपा प्रत्याशी रूबी प्रसाद का पर्चा हो खारिज-राघवेंद्र नारायण

0
147

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ब्यूरो राबर्ट्सगंज नगर पालिका परिषद चुनाव में भाजपा की प्रत्याशी रूबी प्रसाद का पर्चा खारिज होना चाहिए, क्योंकि ये राजपूत सामान्य जाति की हैं। जबकि यह सीट अनुसूचित जाति महिला के लिए अबकी बार आरक्षित है।
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय छात्र संगठन के पूर्व अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सचिव राघवेंद्र नारायण एवं कांग्रेस प्रत्याशी उषा सोनकर ने आपत्ति जाहिर करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश शासन समाज कल्याण अनुभाग 3 लखनऊ की ओर से 7 मई 2022 को दिए आदेश में रूबी प्रसाद की जाति राजपूत जो सामान्य जाति के अंतर्गत आती है। बताते हुए जिलाधिकारी सोनभद्र को विधिक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था। बावजूद इसके आज तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई।
राघवेंद्र नारायण ने कहा कि भाजपा आज ऐसी वाशिंग मशीन बन गईं हैं जिसमें किसी भी तरह की गंदगी डालिए वह साफ होकर ही बाहर निकलती है। अपराधी, दागदार लोगों की पनाहगार बन गई है। लेकिन न्यायालय पर पूर्ण भरोसा है। भाजपा प्रत्याशी रूबी प्रसाद का पर्चा खारिज कराने के लिए चुनाव आयोग से मांग की गई है। इसके अलावा अगर जरूरत पड़ी तो मामले को कहीं भी चुनौती देने से पीछे नहीं हटेंगे। किसी भी सूरत में अनुसूचित जाति की आरक्षित सीट पर डकैती बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अनुसूचियों के अधिकारों का हनी नहीं होने दिया जाएगा। बाबा साहब भीम राव अंबेडकर ने जो संवैधानिक अधिकार दिया था भाजपा उसको छीनने का काम कर रही है। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए चाहे जितना बड़ा संघर्ष क्यों न करना पड़े किया जाएगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here