असम की 14 लोकसभा सीटों में से 11 सीटों पर भाजपा गठबंधन बढ़त की ओर

0
117

असम की 14 लोकसभा सीटों में से 11 सीटों पर भाजपा गठबंधन बढ़त बना चुका है। एक सीट को छोड़कर सभी में भाजपा गठबंधन की बढ़त काफी अधिक है। कांग्रेस पार्टी तीन सीटों पर अच्छी खासी बढ़त बना चुकी है। मतों की गिनती अभी भी जारी है।

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार भाजपा राज्य की 9 सीटों पर आगे चल रही हैं, जिसमें दरंग-उदालगुड़ी सीट से दिलीप सैकिया 117565 मत, गुवाहाटी से बिजुली कलिता मेधी 88826 मत, डिफू से अमरसिंग तिस्सो 25293 मत, करीमगंज से कृपनाथ मल्लाह 1245 मत, सिलचर से परिमल शुक्लाबैद्य 115563 मत, काजीरंगा से कामाख्या प्रसाद तासा 73051 मत, तेजपुर से रंजीत दत्ता 137523 मत, लखीमपुर से प्रदान बरुआ 80380 मत तथा डिब्रूगढ़ से सरबानंद सोनोवाल 120730 मतों से आगे चल रहे हैं।

भाजपा की सहयोगी पार्टी यूपीपीएल की उम्मीदवार जयंता बसुमतारी कोकराझार से 22404 मतों से और अगप उम्मीदवार फणी भूषण चौधरी बरपेटा सीट पर 86679 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं।

कांग्रेस उम्मीदवार रकीबुल हुसैन धुबड़ी से 278545 मतों से, प्रद्युत बोर्दोलोई नगांव से 69987 मतों से एवं गौरव गोगोई जोरहाट से 64081 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here