हमीरपुर, 17 अप्रैल 2025: पुलिस अधीक्षक हमीरपुर के निर्देशन में अपराध नियंत्रण और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बिवांर थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। आज दिनांक 17 अप्रैल 2025 को पुलिस ने इमिलिया बिवांर मार्ग पर नहर पुलिया के पास से दो अभियुक्तों, जितेंद्र उर्फ जीतू (24 वर्ष) और वीरपाल उर्फ धीरु (22 वर्ष), को 8 किलो 50 ग्राम नाजायज गांजे और एक हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। दोनों अभियुक्त सिकंदरपुरा नई बस्ती, चरखरी रोड, कस्बा व थाना राठ, जनपद हमीरपुर के निवासी हैं।
पुलिस ने दोनों के खिलाफ थाना बिवांर में मुकदमा संख्या 58/2025, धारा 8/20 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें माननीय न्यायालय भेज दिया।
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास
जितेंद्र उर्फ जीतू का आपराधिक रिकॉर्ड लंबा है, जिसमें कुल 10 मामले दर्ज हैं। इनमें गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट, लूट, चोरी और NDPS एक्ट जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। वीरपाल उर्फ धीरु के खिलाफ भी दो मामले दर्ज हैं, जिनमें एक लखनऊ के चिन्हट थाने में और दूसरा वर्तमान NDPS एक्ट का मामला शामिल है।
बरामद सामग्री
8 किलो 50 ग्राम नाजायज गांजा
एक हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक रविंद्र कुमार, उपनिरीक्षक जगतनारायण, कांस्टेबल राजेश कुमार यादव, राजकमल यादव, रवींद्र प्रताप मौर्य और हरिनंदन सिंह शामिल थे।
पुलिस अधीक्षक ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी।