गोरखपुर। बी०आई०टी० गोरखपुर द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इन्सटीट्युशन इनोवेशन काउन्सलिंग रीजनल मीट- 2025 प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर नवाचार एवं शोध के क्षेत्र में एक बडी उपलब्धि हासिल किया।
सनबीम कॉलेज वाराणसी में शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के इनोवेशन सेल एवं ए०आई०सी०टी० दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित प्रतियोगिता में देश भर के 570 से अधिक प्रतिभागियों एवं प्रतिष्ठित संस्थान के प्रतिनिधियों ने प्रतिभा किया।
इस कठिन प्रतिस्पर्धा के मध्य बी०आई०टी० गोरखपुर की ओर से प्रतिभाग कर रहे सहायक प्रोफेसर प्रतिश कनौजिया इनक्युयूवेशन मैनेजर बुद्धा इनोवेशन सेंटर द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए आईआईसी बेस्ट,पोस्टर रीजनल अवार्ड 2025 प्राप्त कर बी०आई०टी० संस्थान को गौरवान्वित किया।
प्रतियोगिता में अपनी प्रस्तुति में स्टार्टअप, इकोसिस्टम, इन्क्युवेशन सुविधा, नवाचार शोध पर उल्लेखनीय उपलब्धियों को बड़े ही प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो० पी०के० मिश्रा पूर्व कुलपति ए०के०टी०यु० लखनऊ एवं झारखंड प्राद्योगिक विश्वविद्यालय द्वारा विजेता को पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त करने पर बी०आई०टी० संस्थान के सचिव डॉ० रजत अग्रवाल ने कहा कि इस भौतिकवादी युग एवं आधुनिक समय में आपको नित्य नये नवाचार एवं शोध करते रहना होगा।
कार्यक्रम में निदेशक प्रशासन दीपक अग्रवाल, निदेशक एच०आर० संतोष त्रिपाठी, निदेशक बी०आई०टी० डा० रुप रंजन, निदेशक फार्मेसी डा० आशीष सिंह, निदेशक मैनेजमेंट अभिषेक त्रिपाठी, निदेशक डिग्री डा० अवधेश तिवारी, निदेशक डिप्लोमा अभिनव श्रीवास्तव, सी०टी०ओ० विजय कुमार श्रीवास्तव, ई० अंकुर कुमार, प्रतिश कनौजिया, मो० एहराज सिद्धीकी सहित सभी सहयोगियो का विशेष योगदान रहा।





