मनामा कांफ्रेंस की स्पेशल रिपोर्ट | फिलिस्तीनी जनता कॉकरोच हैं उन्हें जीने का कोई अधिकार नहीं है- बिशप ऑफ़ क़ुद्स

0
205

क़ुद्स के ऑर्थोडॉक्स बिशप ने कहा कि आप किस से सर्वधर्म कांफ्रेंस में धर्म की चर्चा कर रहे हैं ? जो आम लोगों की हत्या सही ठहराते हैं जो हमारे लोगों को टार्गेट करते हैं जो फिलिस्तीन के सपनों को उजाड़ रह हैं ?

प्राप्त जानकारी के अनुसार क़ुद्स शहर के ऑर्थोडॉक्स बिशप ने कहा कि खाड़ी के एक मुस्लिम अरब देश में ज़ायोनी धर्मगुरु को सम्मलेन में बुलाना ऐसा ज़ायोनी धर्मगुरु जो फिलिस्तीनियों के क़त्ले आम का आह्वान करता रहा हो कहता हो कि फिलिस्तीनी जनता कॉकरोच हैं उन्हें जीने का कोई अधिकार नहीं है और उन्हें समुन्दर में डाल देना चाहिए ।

क़ुद्स के ऑर्थोडॉक्स बिशप ने कहा कि आप किस से सर्वधर्म कांफ्रेंस में धर्म की चर्चा कर रहे हैं ? जो आम लोगों की हत्या सही ठहराते हैं जो हमारे लोगों को टार्गेट करते हैं जो फिलिस्तीन के सपनों को उजाड़ रह हैं ?

मनामा में होने वाली यह कांफ्रेंस संदिग्ध है यह सेंचुरी डील की तरह संदिग्ध और इस योजना के लिए की गई संदिग्ध कांफ्रेंस थी क्या अरब और फिलिस्तीनी लोगों के क़त्ले आम का आह्वान करने वालों के साथ दीन की बातें हो सकती है ?

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here