कुछ इतिहासिक तथ्यों के अनुसार आज रविवार 12 रबीउल अव्वल को बराबर दस नवंबर को पैगम्बरे इस्लाम का जन्म दिन है और इसी दिन से ईरान सहित कई देशों में एकता सप्ताह आरंभ होता है।
सुन्नी मुसलमानों के अनुसार पैगम्बरे इस्लाम का जन्म 12 रबीउलअव्वल को जबकि शिया मुसलमानों के अनुसार उनका जन्म 17 रबीउलअव्वल को हुआ था।
इस्लामी गणतंत्र ईरान के संस्थापक इमाम खुमैनी ने जो इस्लामी जगत में एकता के ध्वजवाहक थे, इस्लामी समाजों में एकता व निकटता के लिए 12 से 17 रबीउलअव्वल के मध्य एक हफ्ते के अंतर को ” एकता सप्ताह ” का नाम दिया जिसके बाद ईरान सहित दुनिया के बहुत से देशों में इस अवसर पर एकता सप्ताह मनाया जाता है।
वास्तव में मुसलमानों में कुछ वैचारिक मतभेद हैं लेकिन मूल रूप से एक ईश्वर, पवित्र ग्रंथ कुरआने मजीद, पैगम्बरे इस्लाम और क़िब्ला जैसे बुनियादी सिंद्धान्तों में सारे मुसलमान एक हैं।
इसी प्रकार मुसलमान, नमाज़, रोज़ा, हज, ज़कात आदि जैसी उपासनाओं में भी संयुक्त विचारधारा रखते हैं।
हम एकता सप्ताह के आरंभ पर सभी को बधाई पेश करते हैं।