आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मनाया प्रयागराज एक्सप्रेस का जन्मदिन।

0
113

अवधनामा संवाददाता

आज से प्रयागराज एक्सप्रेस में टी टी ई को बांटी गई एच एच टी (हैंड हेल्ड टर्मिनल)

प्रयागराज : प्रयागराज एक्सप्रेस 12417 के 38 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रयागराज जँ पर रेलवे स्टाफ एवं पीयग्रज एक्सप्रेस फैंस क्लब के सदस्यों ने धूम धाम से उसका जन्मदिन मनाया। इस अवसर प्रयागराज एक्सप्रेस के  टी टी ई को एच एच टी (हैंड हेल्ड टर्मिनल) बांटी गई।  ज्ञात हो कि वर्तमान वर्ष में अप्रेल से जून अब तक 1.5 लाख यात्रियों को प्रयागराज एक्सप्रेस ने अपने गंतव्य तक पहुंचाया है।
आज स्टेशन डायरेक्टर प्रयागराज वी.के.द्विवेदी की अगुवाई में फ़ैन्स ने स्टाफ के साथ गाड़ी के प्रस्थान से पहले केक काटा और खुशी मनाई। उससे पहले वाशिंग लाइन में गाड़ी को सजाया गया।
गौरतलब है कि प्रयागराज एक्सप्रेस देश की उन प्रथम ट्रेनों में से है को 24 कोच से चलाई गई थीं, और यह एक समय में देश की सबसे बड़ी ट्रेन थी।
आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत रेलवे स्टेशनों और गाड़ियों पर विशेष आयोजन कर रहा है। प्रयागराज एक्सप्रेस की वर्षगांठ इसी तथ्य को ध्यान में रख कर मनाई गई और यात्रियों को फूल और मिष्ठान वितरण करे गए। साथ ही साथ यात्रियों से हर घर झण्डा अभियान के अंतर्गत 15 अगस्त को अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अपील की गई।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here