मिश्रौली में मनाई गई जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती

0
19
ओबीसी आरक्षण में अतिपिछड़ी जातियों का उपकोटा निर्धारित करने के साथ रोहिणी आयोग और सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू करने की मांग
भारत रत्न जन नायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मिश्रौली में मनाई गई। जयंती के अवसर पर नाई महासभा के पदाधिकारियों ने कर्पूरी ठाकुर के जीवन संघर्षों का गुणगान करने के साथ पिछड़ी जातियों को मिल रहे आरक्षण में अतिपिछड़ी जातियों का उपकोटा निर्धारित करने के साथ रोहिणी आयोग और सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू करने की मांग की गई।
जयंती समारोह की अध्यक्षता विवेक शर्मा जिलाध्यक्ष  ने की। मुख्य अतिथि कैलाश चंद्र शर्मा प्रा0 प्रवक्ता विशिष्ट अतिथि आसिफ सलमानी प्रांतीय अध्यक्ष सलमानी सविता वेलफेयर एसोसिएशन व इंजीनियर संजय शर्मा रहे। इस अवसर पर प्रमुख वक्ताओं ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के जीवन संघर्ष पर विस्तार से जानकारी दी। नंदराजवंश के संस्थापक प्रथम चक्रवर्ती सम्राट महापद्मनंद समेत बौद्ध धर्म के विनय पिटक के आचार्य उपालि सेनापति तिलक, गुरु गोविंद सिंह के पंच प्यारों में साहब सिंह नाई शिवाजी के हमशक्ल शिवा काशिद जिवाजी महाले आदि की जानकारी दी। जो नाई समाज में पैदा हुए थे। नाई समाज के वैभवशाली व गौरवशाली इतिहास से अवगत कराया गया।तमिलनाडु के भूतपूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि और वर्तमान मुख्यमंत्री एम के स्टालिन का भी जिक्र हुआ। पिछड़ी जातियों के आरक्षण में अति पिछड़ी जातियों के लिए अलग से उपकोटा निर्धारित करने की मांग की गई। इसके लिए केंद्र में रोहिणी आयोग और उत्तर प्रदेश में सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट को लागू करने की आवश्यकता बताई गई।
इस अवसर पर  घनश्याम शर्मा संरक्षक, त्रियुगी नारायण प्रधान, सजन लाल शर्मा महासचिव, राजकुमार शर्मा कोषाध्यक्ष, हाजी चौधरी ,मुइनुद्द्दीन खान ,गुर्जर गामा साहब, धर्म राज सेन, हरिहर शर्मा, मास्टर रंतिदेव शर्मा ,शमशेर बौद्ध शेर बहादुर शर्मा, उमाशंकर शर्मा, गया प्रसाद शर्मा ,मथुरा शर्मा, दीपक नंदवंशी, हरीश शर्मा ,नंदवंशी  मिथिलेश शर्मा, के पी सविता बौद्ध, दिनेश कुमार शर्मा ,संतोष शर्मा, मिन्सराज शर्मा ,जे पी सेन ,रफीक सलमानी, फरीद फैयाज, लईक आदि मौजूद रहे।
 गौरीगंज में रणंजय इंटर कॉलेज के पास क्षेत्रीय विधायक राकेश प्रताप सिंह द्वारा निर्मित जननायक कर्पूरी ठाकुर द्वार का उद्घाटन भी किया गया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here