बड़े ही धूमधाम से मनाई गयी लोकमाता अहिल्याबाई वेल्कर की जयंती

0
451

अवधनामा संवाददाता

मोहम्मदी-खीरी- नगर के मोहल्ला बसविरबा निवासी पाल समाज के लोगो एवं अहिल्याबाई होल्कर बेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में लोकमाता अहिल्याबाई वेल्कर की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री क्षेत्रीय विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह एवं विशिष्ट अतिथि नवर्निवाचित चेयरमैन संदीप मेहरोत्रा कन्हैया रहे। कार्यक्रम में नवर्निवाचित चेयरमैन संदीप मेहरोत्रा कन्हैया द्वारा अगले वर्ष के कार्यक्रम में विधिवत अहिल्याबाई होल्कर जी की मूर्ति स्थापित करने की घोषणा की और कहा कि अगली जंयती प्रतिमा स्थापित करके ही मनायेगे। प्रतिमा का अनावरण लोकप्रिय मंत्री लोकेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा कराया जायेगा। क्षेत्रीय विधायक मंत्री लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने सम्बोधन में युवाओ को शिक्षित, संगठित एवं एकजुट होकर पाल समाज का नाम रोशन करने का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन संजीव पाल ने किया। क्रार्यक्रम सहित अन्य अतिथि प्रधान प्रदीप वर्मा, ठाकुर प्रसाद पाल, अशर्फीलाल, सर्वेश पाल, पूर्व प्रधान सर्वागपुर हरिश्चन्द्र पाल रहे। कार्यक्रम आयोजक मण्डल में शिवराम पाल, रमाकान्त पाल, रामऔतार पाल, शिवरतन पाल, आदेश धनगर, सरोज पाल, दिनेश पाल, राजीव पाल, विशनुपाल, नरायन पाल, रामगोपाल, जगदीश पाल, विनीत पाल, रामसहाय पाल, रामसहाय पाल, मुकेश पाल, नरेन्द्र पाल, रामलडै़ते पाल, वेदपाल, रामभूषण पाल, सुभाष पाल, रामनिवास प्रजापति आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here