लखनऊ। राजधानी में हलवासिया कोर्ट स्थित बिरला फर्टीलीटी एण्ड आईवीएफ सेंटर ने अपना पहला साल सफलतापूर्वक पूरा किया। इस अवसर पर सेंसर में खुशियों का माहौल था और केक काट कर पहली एनीवर्सरी सेलीब्रेट की गई।
अक्षत सेठ, सीईओ ने लखनऊवासियों को बधाई देते हुए कहा कि सेंटर पूरी जिम्मेदारी से अपना कर्तव्य निभा रहा है। उन्होंने कहा कि सेंटर में रजिस्ट्रेशन और कंसल्टेंसी बिल्कुल फ्री है और हमारा उद्देश्य मरीज का फर्टीलाइजेशन ठीक करना है ना कि उसे जबरदस्ती आईवीएफ की तरफ ढकेलना होता है।
डॉ विनीता दास सीनियर कंसल्टेंट और एडवाइजर ने कहा कि पहले साल में ही बिरला फर्टीलीटी ने सफलता की ऊंचाई को छुआ है। डॉ (रिटा० कर्नल) पंकज तलवार ने कहा कि लखनऊ और बनारस के बाद इसी साल गोरखपुर, कानपुर और प्रयागराज में नए सेंटर खुल जाएंगे। डॉ राधिका बाजपेई, कंसल्टेंट ने कहा कि यहां से इलाज करवाने दम्पत्ति एकदम संतुष्ट रहते हैं।
Also read