जीव विज्ञान ने टॉप कर हरीतिमा रोशन किया नाम

0
371

अवधनामा संवाददाता

नरैनी/बांदा। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज की इण्टर मीडिएट परीक्षा 2023 में जीव विज्ञान से हरीतिमा राजपूत नें 91.2 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रतिभा सूची में नाम दर्ज कराया है।
मालूम हो कि नौहाई जिला बांदा निवासी हनुमानदास प्रतिमा राजपूत की पुत्री हरीतिमा राजपूत सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज शास्त्री नगर बांदा से संस्थागत छात्रा रही जिन्होंने माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज की इण्टर मीडिएट परीक्षा 2023 जीव विज्ञान विषय में 91.2 प्रतिशत अंक हासिल करके अपने परिवार व कालेज का नाम रोशन किया है। छात्रा हरीतिमा राजपूत नें अपनी सफलता के पीछे अपने दादी श्रीमती कलावती, बाबा गोकुल राजपूत, माता पिता के साथ साथ अपने चाचा राजेश कुमार को श्रेय दिया है। हरीतिमा अपने मामा लल्लन सिंह राजपूत एवं फूफा एड० हुकुम सिंह राजपूत के सपने को पूरा करने के लिए डॉक्टर बनना चाहती है। हनुमानदास राजपूत का कहना है कि बिटिया की पढाई में शिक्षक रामनुज सिंह, शिक्षक गम्भीर सिंह, अनिल व आदित्य का पढ़ाने में बहुत बड़ा योगदान रहा। बेटी के सपनों को हर हाल में पूरा करेंगे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here