संभल अवधनामा एमजीएम कॉलेज संभल में करियर एंड काउंसलिंग सेल के तत्वावधान में भारतीय जीवन बीमा निगम की ओर से एल आई सी अभिकर्ता बनने की ट्रेनिंग दी गई।कार्यक्रम में वरिष्ठ शाखा प्रबंधक एल आई सी चंदौसी ने कहा कि बीमा सखी योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।इसके माध्यम से धन ,सम्मान ,सेवा तीनों प्राप्त कर सकते हैं।
सहायक शाखा प्रबंधक,चंदौसी प्रभास मिश्रा ने कहा कि छात्राओं को एल आई सी एक सुनहरा अवसर प्रदान कर रहा है।सभी को इसका लाभ उठाना चाहिए।मुख्य बीमा सलाहकार एवं महाविद्यालय प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष राकेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि बीमा सखी योजना के माध्यम से छात्राएं अपनी पढ़ाई के साथ साथ सम्मानपूर्ण रोजगार प्राप्त कर सकती हैं। कार्यक्रम अध्यक्ष प्रो आबिद हुसैन हैदरी ने कहा कि एल आई सी अभिकर्ता करियर का एक बेहतर विकल्प है। कार्यक्रम का संचालन डा संजय बाबू दुबे ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन करियर एंड काउंसलिंग सेल के संयोजक डॉ धीरेन्द्र कुमार सिंह ने किया।कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्राओं ने प्रतिभागिता की।