बिलासपुर, रायपुर और बस्तर संभाग के लिए यलो अलर्ट जारी

0
83

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज साेमवार काे बारिश के आसार है। मौसम विभाग के अनुसार बिलासपुर, रायपुर और बस्तर संभाग के लिए आज यलो अलर्ट जारी किया गया है। अगले पांच दिनों तक प्रदेश में अच्छी बारिश होने की संभावना है। साथ ही प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश, जबकि एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और भारी से अतिभारी बारिश होने के आसार हैं।

रविवार को प्रदेश की राजधानी और बिलासपुर में झमाझम बारिश हुई है। जिससे लोगों को गर्मी और उमस से थोड़ी राहत मिली है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में आगामी 4 दिनों तक मानसून की एक्टिविटी बढ़ेगी। प्रदेश में आज भी अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार सर्वाधिक बारिश दक्षिण छत्तीसगढ़ में 15 सेमी तक, जबकि मध्य व उत्तर छत्तीसगढ़ में काफी कम बारिश हुई। साथ ही प्रदेश में सर्वाधिक तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस डोंगरगढ़ में, जबकि न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस नारायणपुर में दर्ज किया गया। पिछले 48 घंटे के दौरान कुसमी, अंबिकापुर और कुनकुरी में 90 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। साथ ही छुरा, रामानुजगंज में 70, बलोदा बाजार, बैकुंठपुर में 60, मनोरा, मरवाही, मनेंद्रगढ़, पाटन में 40 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here