‘मेरी माटी मेरा देश’ एवं ‘हर घर तिरंगा‘ अभियान के तहत आयोजित हुई बाइक तिरंगा रैली, रैली में उमड़ा जनसैलाब

0
640

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान 

बाइक रैली को डीएम, एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जिलाधिकारी ने सभी से अपील करते हुए कहा मेरी माटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने में करें सहयोग

तिरंगा बाइक रैली के पश्चात पंचप्रण की दिलाई गई शपथ

 

हमीरपुर :आजादी के अमृत महोत्सव के समापन कार्यक्रम के अन्तर्गत 09 अगस्त से 30 अगस्त 2023 तक चलने वाले मेरी माटी मेरा देश एवं 13 अगस्त से 15 अगस्त 2023 के बीच चलाएं जाने वाले ‘हर घर तिरंगा‘ अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण व पुलिस अधीक्षक डॉ दीक्षा शर्मा ने बाइक तिरंगा रैली को रानी लक्ष्मी बाई पार्क से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । बाइक तिरंगा रैली में विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा आम नागरिकों ने तिरंगा लेकर प्रतिभाग किया तथा शहर वासियों को इस अभियान के बारे में जागरूक किया।
हर घर तिरंगा अभियान के तहत आयोजित बाइक तिरंगा रैली लक्ष्मी बाई पार्क से प्रारंभ होकर , पुलिस लाइन ,कलेक्ट्रेट ,बस स्टॉप ,विद्युत विभाग, अमन शहीद , महिला थाना, कोतवाली रोड ,अस्पताल रोड, मेंन बाजार, रमेड़ी, पीएनबी बैंक होते हुए जिला स्टेडियम में जाकर सम्पन्न हुई।

बाइक तिरंगा रैली की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जैसे-जैसे बाइक रैली आगे बढ़ती गई लोग स्वतःस्फूर्त ढंग से तिरंगा से युक्त बाइक लेकर रैली में शामिल होते गए । तिरंगा बाइक रैली में सैकड़ो बाइकों के साथ लोगों ने प्रतिभाग किया ।
जिलाधिकारी ने मेरी माटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा जन जागरूकता बाइक रैली के अवसर पर कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इन कार्यक्रमों को गॉव/शहर के प्रत्येक घरों पर मनाये जाने हेतु , लोगों को जागरूक करने तथा इस कार्यक्रम में जन सहभागिता सुनिश्चित कराए जाने के उद्देश्य से यह बाइक रैली निकाली जा रही है। उन्होंने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आने वाली 13 अगस्त से 15 अगस्त 2023 तक अपने घरों / भवनों में अनिवार्य रूप से तिरंगा झंडा फहराकर हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान करें तथा इन कार्यक्रमों को हर्षोल्लास के साथ मनायें।
तिरंगा बाइक रैली के स्टेडियम परिसर में समापन के पश्चात स्टेडियम परिसर में अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को पंचप्रण की शपथ दिलाई । उन्होंने विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाने ,गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिए हर संभव प्रयास करने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने और उसके उत्थान के लिए हमेशा कार्य करने ,देश की एकता और एकजुटता के लिए सदैव प्रयासरत रहने, राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों और दायित्वों का पालन करने , देश के गौरव के लिए प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर राष्ट्र की रक्षा ,सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहने की शपथ दिलाई।
ज्ञात हो कि जनपद में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे जनपद में तहसील ,ब्लॉक, ग्राम स्तर पर पंचप्रण के अंतर्गत शपथ कार्यक्रम एवं हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत जन जागरूकता अभियान चलाया गया । जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी चंद्र शेखर शुक्ला, एडीएम वित्त एवं राजस्व रमेश चंद्र, एडीएम न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव, एडीएम नमामि गंगे राजेश कुमार यादव, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद हमीरपुर कुलदीप निषाद ,एसडीएम सदर ,सीओ सदर, डीपीआरओ , अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी ,विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों तथा आमलोगों ने प्रतिभाग किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here