बढ़नी सिद्धार्थनगर। नगर पंचायत बढ़नी वार्ड नं. 7 निवासी मोहम्मद जावेद की मोटर साइकिल बीती रात शादी समारोह के दौरान चोरी हो जाने की घटना की पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहम्मद जावेद पुत्र मोहम्मद याकूब 19 फरवरी 2025 की रात करीब 8 बजे मिल कॉलोनी मैरिज हॉल, बढ़नी में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। उन्होंने अपनी मोटर साइकिल (सुपर स्प्लेंडर, रजिस्ट्रेशन संख्या UP55J 8031) मैरिज हॉल के बाहर खड़ी की थी। जब वह रात 9:30 बजे के करीब वापस आए, तो देखा कि उनकी मोटर साइकिल वहां से गायब थी। काफी खोजबीन के बाद भी वाहन का कोई पता नहीं चला।
मोहम्मद जावेद ने थाना देबरुआ में मोटर साइकिल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है और पुलिस से जल्द से जल्द उचित कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Also read