अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/अनपरा (Anpara Sonbhadra) अनपरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से मंगलवार देर शाम ककरी परियोजना महाप्रबंधक कार्यालय व रेहटा गांव के बीच बाइकसवार नवयुवक की दर्दनाक मौत हो गई। शक्तिनगर- वाराणसी मुख्य मार्ग को देश की सबसे बडी अदालत सुप्रीम कोर्ट ने किलर रोड की संज्ञा से परिभाषित किया है तबसे दर्जनों लोगों की जान ये हत्यारी सडक ले चुकी है पर मौतो का सिलसिला है की रुकने का नाम ही नहीं ले रहा । मंगलवार देर शाम ककरी परियोजना महाप्रबंधक कार्यालय व रेहटा मोड के बीच शशिकांत मौर्या उम्र करीब 25 वर्ष पुत्र सेवालाल मौर्या निवासी गरबंधा गांव रेनुसागर बताया जा रहा जो ऑनलाइन शापिंग कंम्पनी मे कूरियर ब्वॉय का काम करता था बीना से ककरी की ओर जा रहा था की अनपरा की तरफ जा रहे तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही नवयुवक की दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों को जब ईसकी सुचना मिली तो घटनास्थल पर पहुंच ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग पर अड गये । सुचना पर पहुचे अनपरा थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह पुलिसकर्मियों के साथ परिवार को समझाकर मार्ग को खोलवाया तब जाकर मार्ग पर वाहनो का आवागमन सुचारू रुप से शुरू हुआ। कोल परिवहन करने वाले वाहनों के कारण आये दिन किसी न किसी व्यक्ति को अपनी जान सडक दूर्घटनाओ मे बेवजह ही गवानी पड रही है पर न तो सरकार और न ही जिलाप्रशासन इनके रफ्तार पर रोक लगा पा रहा है जो सडक दूर्घटना मे जान गवाने वाले लोगो की मौत की मुख्य वजह है पर सैकड़ों मौते होने के बाद भी रफ्तार पर किसी भी सरकार ने लगाम नहीं लगाया जो सबसे बडा सवाल है देखना यह है की अब प्रदेश सरकार इसपर कोई ऐक्शन लेती है या फिर कुछ मुआवजा देकर इस मौत को भी पैसो से तौल दिया जायेगा।
Also read