सर्राफा की दुकान से बाइक सवार उच्चको ने आभूषण रखे थैला ले भागे

0
307

अवधनामा संवाददाता

दिनदहाड़े हुई वारदात की सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई तस्वीर, जांच में जुटी पुलिस

 

कुशीनगर। पड़रौना कोतवाली क्षेत्र के बिहार बार्डर पर स्थित मनिकौरा चौराहे पर गुरुवार करीब 12:15 बजे एक सर्राफा की दुकान से बाइक सवार दो उच्चको ने आभूषण रखे थैले को लेकर फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई इस घटना की वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। सूचना पर कोतवाल घटना स्थल पर पहुंच जांच शुरू कर दिया। दुकानदार के मुताबिक करीब एक लाख रुपए का सोना और चांदी बैग में रखा था। बाइक सवार बिहार की तरफ आभूषण लेकर भागे है।

पड़रौना शहर के गरुण नगर के रहने वाले संजय गुप्त मनिकौरा के जुड़ी चौराहे पर आभूषण की दुकान खोले हैं। गुरुवार को करीब सवा बारह बजे दुकान खोलकर अंदर सोना, चांदी रखा एक बैग रख पूजा करने के लिए बाहर से पानी लाने चले गए। इतने में ही पहले से ही इस घटना को वारदात देने के लिए बैठे उच्चक्को ने दुकान से बैग लेकर बाइक से बिहार की तरफ भाग गए। दिनदहाड़े इस घटना को लेकर व्यापारियों में हड़कंप मच गया। दिनदहाड़े हुई वारदात को लेकर व्यापारी पुलिसिया गश्त पर तमाम सवाल उठाते नजर आ रहे थे। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जल्द से जल्द पर्दाफाश करने को कहा। इस संबंध में कोतवाल पडरौना ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के जरिए उचक्कों को पता किया जा रहा। जल्द पर्दाफाश कर दिया जायेगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here