Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeMarqueeबुजुर्ग को बचाने के चक्कर में गिरा बाइक सवार, दो की हालत...

बुजुर्ग को बचाने के चक्कर में गिरा बाइक सवार, दो की हालत गंभीर

 

अवधनामा संवाददाता

रामकोला-मथौली मार्ग के मठिया उर्फ अकटहां गांव के समीप हुई हादशा
कुशीनगर। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मथौली-रागड़गंज मार्ग पर मंगलवार की सुबह तकरीबन साढ़े ग्यारह बजे एक साइकिल सवार बुजुर्ग को बचाने के चक्कर में बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर पड़ा। बाइक पर एक मासूम बच्चे समेत चार लोग सवार थे। घायलों को निजी वाहन से सीएचसी मोतीचक भर्ती कराया गया जहां बच्चे समेत दो की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार राकेश राय पुत्र योगेन्द्र राय 45 वर्ष  निवासी सखनी थाना बघहुचघाट जनपद देवरिया बाइक से पदमीना राय पत्नी मनोज राय 35 वर्ष, पीयूष राय पुत्र मनोज राय उम्र 4 वर्ष तथा शालू राय पुत्री मकशुदन राय उम्र 22 निवासी सेमरी थाना बघहुचघाट देवरिया को लेकर मंगलवार की सुबह लगभग साढ़े ग्यारह बजे रामकोला-रागड़गंज मार्ग से होकर पडरौना अपने एक रिश्तेदार के यहां जा रहा था कि कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मठिया उर्फ अकटहा गांव के समीप एक ईंट-भठ्ठे के पास साइकिल सवार एक बुजुर्ग जो पशुओं का चारा लेकर सड़क पार कर रहा था उसे बचाने के चक्कर में बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ा। इस दौरान बाइक पर बैठे सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी मोतीचक ले जाया गया जहां बाइक चालक राकेश व पीयूष 4 वर्ष की सिर में गंभीर चोट लगने से हालत गंभीर बनी हुई थी। प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने दोनों को मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया। उधर पदमीना व सालू की शरीर मे कई जगह चोट लगे थे जिन्हें इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। उधर घटना स्थल मथौली बाजार चौकी के पुलिस मौके पर पहुंच कर बाइक को कब्जे में लिया तथा गम्भीर रूल से घायलों को लेकर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular