ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार की दर्दनाक मौत

0
83
जौनपुर( खुटहन )बनुआडीह गांव में प्रयागराज वाया शाहगंज मार्ग के नहर पुलिया के पास बुधवार की रात गन्ना लदी ट्रैक की चपेट में आ जाने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया है। घटना के बाद चालक ट्रक सहित मौके से भागने लगा। ग्रामीणों को पीछा करते देख उसने वाहन को शाहगंज के ब्रह्मबाबा मंदिर पर छोड़ अंधेरे में गायब हो लिया। जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया।
ऊसरबस्ती गांव निवासी 22 वर्षीय अंकित कुमार गौतम रात लगभग साढ़े नौ बजे किसी काम से बनुआडीह बाजार जा रहा था। उक्त पुलिया के पास सामने से आ रही ट्रक से धक्का लग  गया। वह सिर के बल सड़क पर गिर बेहोश हो गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल को स्थानीय एक चिकित्सक को दिखाया। देखते ही चिकित्सक ने मौत की पुष्टि कर दी। घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के स्वजन रोने बिलखने लगे। जिससे माहौल गमगीन हो गया। मृतक अपने चार भाइयों में सबसे छोटा था। वह इंटरमीडिएट में पढ़ाई करता था। उसकी मौत से पिता जोखू राम और माता सरोजा देवी की दशा रोते रोते विक्षिप्त सी हो गई है। स्वजनों के करुण क्रंदन से गांव में शोक की लहर छा गई।
0
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here