Tuesday, May 13, 2025
spot_img
HomeMarqueeट्रैक्टर और बइक की टक्कर से बाइक सवार की मौत

ट्रैक्टर और बइक की टक्कर से बाइक सवार की मौत

शादी समारोह मे शामिल होने के लिए गंज गरौली गांव जाते समय हुआ हादसा 

महोबा । नौगांव रोड पर मंगलवार की देर शाम को एक बाइक सवार की ट्रैक्टर ट्राली से टकरा जाने के कारण वह घटना स्थल पर गंभीर रूप से घायल होकर गिरकर गया। दुर्घटना के बाद मौक पर भारी भीड़ जमा हो गई, खून से लथपथ हालत में ग्रामीणों ने उसे जिला अस्पताल महोबा पहुंचाया, जहां पर डाॅक्टरों ने उसका चेकअप करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

थाना अजनर के ग्राम कदीम पठारी निवासी सुरेंद्र कुमार 32 पुत्र बृजगोपाल दिल्ली में रहकर मजदुरी करता है, दो दिन पहले वह एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली से अपने गांव कदीम पठारी आया था। मंगलवार की शाम को वह कोतवाली नौगांव के ग्राम गंज गरौली में एक रिस्तेदारी में शादी में शामिल होने बाइक से जा रहा था, गांव से वह अजनर में स्थित एक पेट्रोलल पंप के पास पहुंचा तभी एक ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर हो जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

ग्रामीणों और रिस्तेदारों ने उसे नाजुक हालत में जिला अस्पताल महोबा पहुंचाया, जहां पर डाॅक्टरों ने उसे बाइक सवार को मृत घोषित कर दिया। जवान बेटे की मौत की खबर सुनते ही अस्पताल में ही चीख पुकार मंच गई। मौत की खबर के बाद गांव में गमगीन माहौल बन गया। दुर्घटना इतनी तेज थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। थाना अजनर के पुलिस सबइंस्पेक्टर हरी शंकर यादव ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टार्माटम के लिए भेज दिया है। अजनर पुलिस घटना की जांच पड़ताल करने में जुट गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular