Tuesday, August 5, 2025
spot_img
HomeMarqueeट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

घर की खुशियां मातम में बदली, परिजनों में मचा कोहराम

सहारनपुर। थाना मिर्जापुर के दिल्ली यमनोत्री हाइवे पर अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार थाना मिर्जापुर कस्बे के शाहपुर गाड़ा रोड निवासी 28 वर्षीय ग़ुलनवाज उर्फ गुल्लू पुत्र यामीन की बहन की 10 अप्रैल को हरियाणा से बारात आनी थी। शादी संबंधी किसी काम के सिलसिले में ग़ुलनवाज उर्फ गुल्लू बादशाही बाग गया था और बीती रात्रि 9 बजे बाईक द्वारा वापस अपने गांव लौट रहा था। जैसे ही वह ग्लोकल यूनिवर्सिटी के नजदीक कासमपुर की पुलिया के पास पहुंचा, तो सीमेंट से भरे ट्रक ने उसकी बाईक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद चालक ट्रक को मौके पर छोड़ फरार हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल गुलनवाज को बेहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर युवक की मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular