ससुराल जाते समय रास्ते में घटी घटना पुलिस जांच में जुटी
महोबा । कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग में साकेत होटल के समीप एक बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन से टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक वाहन समेत भाग गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया है।
थाना अजनर के ग्राम मगरिया निवासी मलखान ;30) पुत्र जियालाल बाइक से अपनी ससुराल ग्राम छांनी रहा था। उसने अपनी पत्नी व बच्चे को टेंपो से ससुराल के लिए रवाना कर दिया था। बाइक सवार जैसे ही मौदहा रोड स्थित साकेत होटल के समीप पहुंचा तभी अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना स्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई, इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पति की मौत से पत्नी और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है। पुलिस दुर्घटना के बाद फरार हुए वाहन चालक की तलाश में जुअ गई है।