Monday, March 17, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurसड़क हादसे में बाइक सवार चचेरे भाईयों की मौत

सड़क हादसे में बाइक सवार चचेरे भाईयों की मौत

अवधनामा संवाददाता

सोमवार की सुबह बुढ़वार रोड के बयाना नाला पर हुआ हादसा
प्री बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे थे बाइक सवार, छात्रा भी हुयी घायल

ललितपुर। सोमवार की सुबह प्री बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे बाइक सवार दो चचेरे भाईयों की सड़क हादसे में मौत हो गयी। वहीं छात्रा सहित दो घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जबकि पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया।
बताया गया है कि समीपवर्ती ग्राम बुढ़वार निवासी बीए का छात्र अंशुल यादव (18) अपने चचेरे भाई और इंटर के छात्र अनुज (15) और शिवम (16) के साथ बाइक से कॉलेज जा रहा था। जब वह ललितपुर बुढ़वार मार्ग पर स्थित बयाना नाले के पास पहुंचा तो पीताम्बरा कॉलोनी के पास सड़क पर रखी दुकान पर एक छात्रा साइकिल पर बैठकर समान ले रही थी। अंशुल की गाड़ी गलती से छात्रा निराशा (16) की साइकिल से टच हो गई। जिसको बचाने की कोशिश में वो लोग साइकिल से टकराते हुए पुल पर रेलिंग के पत्थर से रगड़ते हुए 10 फीट गहरे नाले में गिर गए। जिसके चलते तीनों छात्र घायल हो गए। राहगीर उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने अंशुल और अनुज को मृत घोषित कर दिया। वहीं शिवम की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे में छात्रा निराशा को भी चोट आई है। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि अंशुल बीए प्रथम वर्ष का छात्र था। वो दो भाइयों में सबसे बड़ा था। वहीं अनुज 2 भाई और 1 बहन में सबसे बड़ा था। तीनों प्री बोर्ड की परीक्षा देने कॉलेज जा रहे थे। थाना कोतवाली क्षेत्रअंतर्गत बुढवार रोड पर मोटर साइकिल द्वारा फुल रपटा के पास सिलिप होने से अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक पत्थर से टकराने पर उनकी मृत्यु हो गई हैसडक के किनारे जा रही युवती घायल है जिसमें दो युवकों की मौके पर मौत हो गयी एवं युवती घायल है सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर घायल को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया है, दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है, अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular