Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeMarqueeगोरखधंधा शब्द बैन करने को लेकर निकाली बाईक रैली

गोरखधंधा शब्द बैन करने को लेकर निकाली बाईक रैली

Bike rally taken out to ban the word hoax

अवधनामा संवाददाता

योगी नाथ महासभा के पदाधिकारियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

सहारनपुर(Saharanpur)। योगी नाथ महासभा के कार्यकर्ताओं ने आज गोरखधंधा शब्द बैन किए जाने की मांग को लेकर बाईक रैली निकाल जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को ज्ञापन भी साैंपा।
आज योगीनाथ महासभा के कार्यकर्ता गांधी पार्क मे एकत्रित हुए और वहां से बाईक रैली निकाल जिला मुख्यालय पहुंचे। बाईक रैली का नेतृत्व कर रहे योगीनाथ महासभा के राष्ट्रीय प्रवेश योगी ने कहा कि समस्त सनातन धर्म के व्यक्तियों के साथ काफी समय से भगवान गोरखनाथ के नाम को लेकर जो गोरखधंधा शब्द का प्रयोग किया जाता है, उस पर पूर्णतया प्रतिबंध होना चाहिए, क्योंकि इस गोरखधंधा शब्द से समाज व समस्त सनातन धर्म को बड़ा आघात पहुंचता है, जिसके विषय में समय-समय पर शासन प्रशासन व मीडिया को भी सूचित किया गया है, लेकिन इसके बावजूद भी इस शब्द का प्रयोग होना बंद नहीं हुआ है। उन्होंने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित कर कहा कि भगवान गोरखनाथ के नाम के साथ गोरखधंधा के शब्द को प्रतिबंधित किया जाये। अन्यथा महासभा आंदोलन के लिए विवश होगी। इस दौरान प्रणव योगी, सचिन योगी, अनुज योगी, मोनू योगी, शशि भूषण येागी, मयंक योगी, शिवम योगी, सन्नी योगी, मुकेश योगी, राकेश निर्वाणी, विनय सिंघल, युवराज सिंह आदि मौजूद रहे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular