बाइक मिस्त्री ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

0
155

जिगना थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहसड़ा कला गांव के मुराजपुर मजरे में शुक्रवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाने से युवक की मौत हो गई। पुलिस को सूचना दिए बगैर परिजन ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

मुराजपुर मजरा निवासी राजेश उर्फ बबलू (35) पुत्र देवनारायण बिंद का शव मकान के दूसरे मंजिल पर पंखे के हुक से लटकता मिला। काफी देर तक राजेश के बाहर नहीं निकलने पर परिवार वालों ने दरवाजा खोला तो उनके होश उड़ गए। मृतक बिहसड़ा बाजार में बाइक मिस्त्री का काम करके परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक शादीशुदा था और वह दो बच्चों का पिता था। कमाऊ पूत की मौत पर परिवार में कोहराम मच गया।

थाना प्रभारी जिगना शैलेश राय ने बताया कि किसी ने भी घटना की सूचना नहीं दी है। क्यों और किन परिस्थितियों में युवक की मौत हुई, इसे लेकर हर कोई चुप्पी साधे है। चर्चा है कि वह सुबह पत्नी की विदाई कराने ससुराल गया था।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here