पुलिस ने दुर्घटना के बाद कार को कब्जे में लेकर शुरू की जांच
महोबा । श्रीनगर बेलाताल मार्ग में बेलाताल तिराहे के पास एक कार और बाइक ने आमने सामने टक्कर हो जाने से बाइक सवार की मौत हो गई जबकि दो अन्य बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र श्रीनगर में उपचार कराया गया। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची श्रीनगर पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
थाना श्रीनगर के ग्राम सिजरिया निवासी मनोज कुमार 26 अपने दो साथियों के साथ बाइक से श्रीनगर से अपने गंाव सिजरिया जा रहा था। तभी बेलाताल तिराहे के पास सामने से आ रही चार पहिया कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक चालक मनोज कुमार की हालत नाजुक होने के कारण उसे मेडिकल काॅलेज झांसी के लिए रेफर कर दिया। जहां पर उसे उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि बाइक सवार मुनना 32 सहित दो लोगों के घायल होने पर उनका सीएचसी श्रीनगर में इलाज कराया गया।
कर सवार भोपाल से प्रयागराज के लिए प्रयागराज में स्नान करने जा रहे थे,लेकिन रास्तें में कार दुर्घटना के कारण गाड़ी को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। दुर्घटना में हुई ग्रामीण की मौत के बाद गांव में गमगीन माहौल बना हुआ है। घर में शव आते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया।
Also read