अवधनामा संवाददाता
जिला चिकित्सालय में चार दिन से है भर्ती
अयोध्या। बीकापुर कोतवाली के अंतर्गत ग्राम बल्लीपुर पातूपुर निवासिनी पीड़िता बन्दना तिवारी पुत्री स्व० सुभाष कुमार ने बीकापुर कोतवाली में तहरीर दी तहरीर में पीड़िता द्वारा कहा गया सुबह अपने घर के सामने वह सफाई कर रही थी, तभी पड़ोसी राजीव तिवारी आये और भद्दी भद्दी गलियों प्रयोग करते हुए मां बहन की गालियां देते हुए ईट गुम्मा फेंकने लगे जो पीड़िता की मां के पेट पर लगा। पीड़िता व उसकी माँ जान बचाकर अपने घर में भाग आयी। कुछ देर बाद समय लगभग 11 बजे पीड़िता घर के बाहर निकली तभी अचानक मधु, अर्चना व रामावती ने पीड़िता पर ईंट गुम्मा से प्राण घातक हमला कर दिया। राजीव तिवारी तेज आवाज से गालियां देते हुए कह रहे थे कि आज इसे जान से खत्म कर दो। पीड़िता को विपक्षी द्वारा किये गये प्राण घातक हमले से आयी चोटो से बहुत खून निकलने के कारण बेहोश हो गयी। पीड़िता को काफी देर बाद होश आया। पीड़िता का विपक्षीगण द्वारा किये गये जान लेवा हमले से कान फट गया है आंख के पास नाक में छेद हो गया है शरीर के कई स्थानों पर गम्भीर रूप से चोटें आयी है जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पीड़िता का जीवन खतरे में है। पीड़िता का कहना है कि वह 28 जनवरी 2024 से जिला चिकित्सालय में भर्ती है और अभी तक उसकी बीकापुर कोतवाली द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं की गई है पीड़िता ने आला अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई और विपक्षियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो और उसकी एफआईआर दर्ज की जाए।