बिहार के पूर्वी चंपारण और मुंगेर में नदी में नहाने के दौरान डूबने से छह की मौत

0
112

बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के लखौरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव की रहने वाली तीन बहनें जीतीया पर्व के मौके पर सोती नदी में नहाने के लिए गई थीं। नहाने के दौरान ही तीनों बहनों के गहरे पानी में चली गईं और डूबने से उनकी मौत हो गई।

मृतकों की पहचान शिवपूजन राम की 20 वर्षीय विवाहित पुत्री दीपनी कुमारी, 15 वर्षीय पुत्री मंजू कुमारी और परमानंद बैठा की 18 वर्षीय पुत्री रीमा कुमारी के रूप में हुई हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में फिलहाल कोई बयान नहीं दिया है।

दूसरी घटना मुंगरे की है। यहां गंगा में आए बाढ़ के पानी में बच्चों और युवाओं की मौज-मस्ती भारी पड़ गयी। दो अलग-अलग जगहों पर पानी में तीन लड़के डूब गए। गोताखोर शवों को तलाश रहे हैं लेकिन अबतक सफलता नहीं मिली है। जिले में बरियारपुर प्रखंड के बरियारपुर खड़गपुर मार्ग में साधु बाबा थान के समीप दो छात्रों की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान असरगंज माल खानपुर निवासी बब्लू पासवान के 14 वर्षीय बेटा चाहत कुमार और लोहचि नाकी निवासी बालेश्वर पासवान के 14 साल के बेटे मुकुंद कुमार के रूप में हुई है। दोनों दसवीं के छात्र थे।

एक अन्य घटनाक्रम में मुंगेर के काशीम बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत सोझी घाट पर दो दोस्त गंगा स्नान कर रहे थे। एक दोस्त किसी तरह जान बचाकर बाहर निकल गया लेकिन दूसरा तेज धार में बह गया। खोजबीन कराई गई लेकिन युवक का कही पता नहीं चला। युवक अपने दोस्त के परिवार के साथ बेगूसराय से मुंगेर पूजा पाठ करने आया था, जहां स्नान करने के दौरान ही यह हादसा हो गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here