मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में राजग दलों की बैठक आज

0
109

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अधघ्यक्षता में आज राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की बैठक होगी। बैठक में 2025 में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा होगी। साथ ही आज की बैठक में चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भी मंथन होगा।

नीतीश कुमार की बैठक में जदयू के अलावा राजग में शामिल भारतीय जनता पार्टी और अन्य दलों के नेता 2025 में जीत और राज्य में सरकार बनाने की रणनीति पर मंथन करेंगे। इस बैठक का मुख्य एजेंडा विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाना और सभी घटक दलों के नेताओं-कार्यकर्ताओं में बेहतर समन्वय स्थापित करना है। इसमें जदयू, भाजपा, हम, लोजपा आर और रालोमो के नेता शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री राजग नेताओं और कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश जारी करेंगे जिसके आधार पर आने वाले समय में इन सभी दलों के नेता और कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्रों में जनता के बीच जाकर काम करेंगे ताकि अधिक से अधिक वोट हासिल कर सकें। यह बैठक मुख्यमंत्री आवास में पूर्वाह्न 11 बजे बैठक शुरू होगी। बैठक में बिहार के सभी केंद्रीय मंत्री, राज्य सरकार के मंत्रीगण, सांसद, विधायक और पार्टी जिलाध्यक्षों को बुलाया गया है। बीस सूत्री कमेटियों के उपाध्यक्ष भी रहेंगे।

आज की बैठक के संबंध में भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के विकास कार्यों का प्रभावी ढंग से प्रचार-प्रसार हो, लोगों तक पूरी बात पहुंचे, इस पर बैठक में चर्चा होगी। जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने बताया कि 2025 चुनाव को लेकर एक अभियान की शुरुआत इस बैठक के माध्यम से होगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here