Saturday, August 2, 2025
spot_img
HomeEducationBihar BTSC Dresser Answer Key 2025: बिहार ड्रेसर भर्ती आंसर की जारी,...

Bihar BTSC Dresser Answer Key 2025: बिहार ड्रेसर भर्ती आंसर की जारी, रिजल्ट फाइनल उत्तर कुंजी के आधार पर होगा घोषित

बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन की ओर से ड्रेसर भर्ती परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लॉग इन डिटेल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं। किसी उत्तर से संतुष्ट न होने उम्मीदवार 4 अगस्त 2025 तक उस पर ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकते हैं।

बिहार ड्रेसर भर्ती परीक्षा का आयोजन 8 एवं 9 जुलाई 2025 को करवाया गया था। अब इस एग्जाम में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) की ओर से प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी तुरंत ही बीटीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं। उत्तर कुंजी द्वारा उम्मीदवार अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकते हैं और साथ ही रिजल्ट का अनुमान भी लगा सकते हैं।

4 अगस्त तक ऑब्जेक्शन दर्ज करने का मौका

अभ्यर्थी प्रोविजनल आंसर की द्वारा अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान कर लें। इस दौरान अगर वे इसमें दिए किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं हैं तो वे 4 अगस्त 2025 ऑनलाइन माध्यम से ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकते हैं। आपत्ति केवल ऑनलाइन दर्ज की जा सकती है, ईमेल या अन्य माध्यम से ऑब्जेक्शन स्वीकार नहीं होगा।

आंसर की डाउनलोड करने एवं ऑब्जेक्शन दर्ज करने का तरीका

  • बीटीएससी आंसर की प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको What’s New में रेज ऑब्जेक्शन ड्रेसर भर्ती के लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब अगले पेज पर Link के आगे Raise Objection पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद एप्लीकेशन नंबर/ लॉग इन आईडी, पासवर्ड एवं दिया गया कोड दर्ज करके LOGIN बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आप आंसर की द्वारा प्रश्न उत्तरों का मिलान करने के साथ ही उस पर ऑब्जेक्शन भी दर्ज कर सकते हैं।

Bihar BTSC Dresser Answer Key 2025 Link

रिजल्ट फाइनल आंसर की को ध्यान में रखकर होगा तैयार

आंसर की पर दर्ज आपत्तियों का निराकरण बीटीएससी की ओर गठित विशेषज्ञों की टीम द्वारा किया जायेगा। इसके बाद फाइनल आंसर की को ध्यान में रखकर रिजल्ट तैयार किया जायेगा। अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर ही रिजल्ट की घोषणा होगा।

आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन 11 मार्च से 8 अप्रैल 2025 तक लिए गए थे। इस भर्ती के जरिये परिधापक (ड्रेसर) के 3326 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं। भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular