वीमेन पावर लाइन-1090 द्वारा महिला अपराध के विरुद्ध की गयी अब तक की सबसे बडी कार्यवाही।

0
272
लखनऊ। वीमेन पावर लाइन-1090 द्वारा महिला अपराध के विरुद्ध की गयी अब तक की सबसे बडी कार्यवाही।
36 जनपदों की 113 महिलाओं/लड़कियों के साथ अश्लील एवं अभद्र काल एवं धमकी देकर प्रताड़ित करने वाला शातिर अपराधी जनपद- कौशाम्बी से हुआ गिरफ्तार।
महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन/1090 में ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही की जा रही है, जो 1090 में दर्ज शिकायतों में कई बार काउन्सलिंग करने के बावजूद नहीं मानते एवं छेड़खानी करते हैं, पीड़िता को बार-बार मोबाइल एवं अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरणों द्वारा एवं सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार परेशान, ब्लैकमेलिंग करते हैं।

इसी क्रम में इस प्रकार की हरकत करने वाले शोहदों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु एक टीम गठित की गई तथा दिनांक 04.05.2022 को थाना- सैनी, जनपद कौशाम्बी की पुलिस को वीमेन पावर लाइन-1090 द्वारा एक रिपोर्ट प्रेषित करते हुए निर्देशित किया गया, कि इलेक्ट्रानिक माध्यम से प्राप्त सूचना के अनुसार रावेन्द्र कुमार मौर्य पुत्र राम चन्द्र मौर्य नि0 कोरियों थाना सैनी जनपद कौशाम्बी उ0प्र0 द्वारा महिलाओं/ लड़कियों के साथ फोन के माध्यम से अभद्र एवं अश्लील काल कर व जान से मारने की धमकी देकर प्रताड़ित करता है। इस सम्बन्ध में 1090 में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से कुल 113 शिकायतें दर्ज हैं, जिस पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाय। वीमेन पावर लाइन-1090 द्वारा प्रेषित पत्र के क्रम में अभियुक्त रावेन्द्र कुमार मौर्य पुत्र राम चन्द्र मोर्य नि0 कोरियों थाना सैनी जनपद कौशाम्बी, के विरूद्ध दिनांक 04.05.2022 को थाना- सैनी, जनपद कौशाम्बी में मु0अ0सं0- 137/2022, धारा- 294, 354-डी(2), 420,467,468,471,504,507 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया।

वीमेन पावर लाइन-1090 द्वारा इस सम्बन्ध में दर्ज शिकायतों में तकनीकी एवं गोपनीय जानकारी प्राप्त की गयी तथा महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन/1090 में नियुक्त निरीक्षक श्री शेरबहादुर मौर्या, आरक्षी सत्यवीर सचान, आरक्षी विक्रम सिंह एवं आरक्षी अनुराग त्रिवेदी के सहयोग से दिनांक 04.05.2022 को थाना सैनी जनपद कौशाम्बी की पुलिस तथा 1090 की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्त रावेन्द्र कुमार मौर्य पुत्र राम चन्द्र मोर्य नि0 कोरियों थाना सैनी जनपद कौशाम्बी, उ0प्र0 उम्र करीब-45 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त रावेन्द्र कुमार मौर्य उपरोक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है। यह कई मोबाइल फोन तथा कई सिम का प्रयोग करता है, जिससे यह महिलाओं को कॉल कर उनसे अश्लील एवं अभद्र बात कर छेड़खानी करता था, महिलाओं द्वारा उसके विरुद्ध शिकायत करने की बात कहने पर वह जान से मारने की धमकी भी देता था।

अभियुक्त को पकड़ने के लिये गिरफ्तार करने वाली टीम ने काफी मेहनत करने के बाद इसकोे चिन्हित किया तथा कई घंटो तक टीम ने अलग-अलग भेष धारण कर रेकी की तथा अपराधी की सही पहचान स्थापित की, क्योंकि अपराधी जिस सिम का प्रयोग कर रहा था वह एक फर्जी आईडी पर खरीदा गया था।
गिरफ्तारी के दौरान तलाशी लेने पर अभियुक्त के पास से मोबाइल फोन मय सिम कार्ड, एक अदद आधार कार्ड व 140 रूपया नगद बरामद हुआ है। अभियुक्त को थाना सैनी जनपद कौशाम्बी से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

अभियुक्त रावेन्द्र कुमार मौय उपरोक्त केे विरूद्ध प्रदेश के विभिन्न जनपदों जिसमें से लखनऊ-19, उन्नाव/कानपुरनगर/अम्बेडकरनगर-07, प्रयागराज-06, प्रतापगढ/रायबरेली/ सीतापुर-05, शहाजहापुर/हरदोई/सुल्तानपुर-04, सन्तकबीर नगर/मिर्जापुर/ गोरखपुर/बांदा/अमेठी-03, गाजीपुर/बाराबंकी/आजमगढ/ बहराइच/कौशाम्बी-02, सन्तरविदास नगर/सोनभद्र/सिद्धार्थनगर/महाराजगंज/ खीरी/ हमीरपुर/ वाराणसी/बलरामपुर/गोण्डा/जालौन/फतेहपुर/जौनपुर/ आयोध्या/ झांसी/ कानपुर देहात-01 की महिलाओं एवं लड़कियों के साथ अपने फोन के माध्यम से अभद्र एवं अश्लील काल कर व जान से मारने की धमकी देकर प्रताड़ित करने की कुल 113 शिकायतें दर्ज हैं। वह महिलाओं को रैन्डमली काल कर दूसरी तरफ से महिला की आवाज आने पर उसे लगातार अभद्र एवं अश्लील काल व धमकी देकर परेशान करता था। जिसके कारण शिकायत करने वाली महिलाओं में भय व्याप्त था। 1090 से काउन्सलिंग करने के बाद भी यह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तथा लगातार महिलाओं/लड़कियों को काल कर परेशान करता रहा।

वीमेन पावर लाइन-1090 द्वारा इस प्रकार के चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस महानिदेशक, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, उ0प्र0, लखनऊ द्वारा पूरी टीम का उत्साह वर्धन किया गया कि भविष्य में भी ऐसे अपराध करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here