भारी मात्रा में हथियार के साथ 20 युवाओं ने किया आत्मसमर्पण

0
93

असम पुलिस को कोकराझार-चिरांग जिला के सीमावर्ती जंगलों में 20 युवाओं के एक समूह को रोकने और बाहर निकालने में सफलता मिली जो पिछले तीन-चार महीनों से एक नया उग्रवादी समूह बनाने की कोशिश कर रहे थे।

पुलिस के प्रयास से उन्होंने समझदारी से काम लेते हुए बाहर आकर आत्मसमर्पण कर अपने पास मौजूद हथियार पुलिस को सौंप दिए। हालांकि, कोकराझार पुलिस ने अभी तक इस अभियान के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

असम पुलिस के डीजीपी जीपी सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि सौंपे गए हथियारों में स्वचालित राइफल 06, सिंगल शॉट राइफल 04, मैगजीन के साथ पिस्तौल 03, नंबर 36 एचई ग्रेनेड 05, एके राइफल की गोलियां 54 राउंड, पिस्तौल की गोलियां 09 राउंड है। और कोकराझार पुलिस ने इस संबंध में कोई जानकारी साझा नहीं की है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here