आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बड़ा सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत…सीएम योगी ने जताया दुख

0
104

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। जहां पर एंबुलेंस और कार में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और शवों को कब्जे में लेकर ट्रामा सेंटर पहुंचाया।
शादी समारोह से लौट रहे थे मृतक
मिली जानकारी के मुताबिक, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर थाना नसीरपुर के खम्बा नम्बर 48 के पास एक एंबुलेंस और कार में भीषण टक्कर हो गई। जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई। हादसे का मरने वाले सभी लोग टांडा गांव (जिला सुजानगढ़) राजस्थान के रहने वाले थे। यह सभी लोग अपने रिस्तेदार की शादी में गोरखपुर आए थे और शादी सम्पन्न होने के बाद अपने घर टांडा गांव राजस्थान ईको कार से वापिस जा रहे थे। वहीं, हादसे की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया है।
मृतकों के शवों को भेजा मोर्चरी
आज सुबह 9 बजे लखनऊ से आगरा एक्सप्रेसवे पर 48.700 पर एक फोर्ड सवारी गाड़ी आरजे-07-टी-4620 की सवारियां लघुशंका के लिए रुके थे ,फोर्स सवारी गाड़ी में लखनऊ की तरफ से ही आ रही। इको स्पोर्ट कार डीएल9सीएएस8512 ने पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें गाड़ी में सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, तथा 07 घायल हैं। कार सवार 02 व्यक्ति घायल हैं, और 01 मृत हो गए है। उन्हें हॉस्पिटल भिजवाया गया। 5 मृतकों को मोर्चरी भिजवा दिया है। रोड सुचारू रूप से चल रहा है।
सीएम ने जताया दुख
इस मामले में फिरोजाबाद जिला अधिकारी रवि रंजन ने 5 लोगों के मरने की पुष्टि की है और 9 लोग घायल बताए हैं जो कि खतरे से बाहर है। वहीं, हादसे की जानकारी होने पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। हादसे में मरने वाले लोगों के परिजनों को सांत्वना व्यक्त की है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here