कुशीनगर पुलिस की बड़ी लापरवाही : पेशी पर ले जा रहे अपराधी चकमा देकर फरार

0
162

अवधनामा संवाददाता

कुशीनगर। मंगलवार को जिले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। पेशी पर ले जा रहे दो अपराधी चकमा देकर फरार हो गयर। मामला विशुनपुरा थानाक्षेत्र का है, जहां सिपाही की गाड़ी से कूदकर दो आरोपी फरार हो गए।

मिली जानकारी के मुताबिक कुशीनगर के विशुनपुरा पुलिस द्वारा पेशी के लिए तमकुहीराज तहसील में ले जाए जा रहे दो मुल्जिम पुलिस टीम को चकमा देकर फरार हो गए और पुलिस हाथ मलती रह गयी। मुल्जिमों के फरार होम की खबर मिलने के बाद सेवरही व विशुनपुरा पुलिस की टीम घटना स्थल के समीप गन्ने के खेत में फरार अभियुक्तों की तलाश में सरगर्मी से जुट गई लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस अभियुक्तों की तलाश में खाक छान रही थी। दोनो अभियुक्तों को मारपीट के मामले में हिरासत में ले चालान हेतु पेशी पर तमकुहीराज तहसील ले जाया जा रहा था। इस दौरान सेवरही थाना क्षेत्र के बड़ी गण्डक नहर के समीप पडरौना तमकुही मार्ग पर पहुँचते ही बाइक पर से कूद समीप के गन्ने के खेत में फरार हो गये, उन्होने पुलिसवालों को ऐसा चकमा दिया कि सब हाथ मलते रह गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पुलिसकर्मी आरोपियों का हाथ पकड़कर बाइक पर बिठा कर ले जा रहे थे, इस दौरान पुलिस को चकमा दे हाथ छुड़ाकर तेजी से नौ दो ग्यारह हो गये। मुल्जिमों को भागता देख पुलिसकर्मी भी उसके पीछे दौड़ लगा तत्काल इसकी सूचना सेवरही पुलिस को दे उनका सहयोग लेते हुए घटना स्थल के आस पास गन्ना के खेतों में उसकी तलाश में सरगर्मी से जुट जाते है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस के कुछ हाथ नहीं आया था, वही मामले को लेकर लोगों में तरह तरह के चर्चाओं से बाजार गर्म हो उठा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here