Wednesday, July 30, 2025
spot_img
HomeEntertainment3 दिन में की छप्परफाड़ कमाई,' ब्लैक पैंथर 2' को मिला वीकेंड...

3 दिन में की छप्परफाड़ कमाई,’ ब्लैक पैंथर 2′ को मिला वीकेंड का फायदा

 

नई दिल्ली। मार्वल स्टूडियोज यूनिवर्स की ब्लैक पैंथर 2 को रिलीज हुए तीन दिन बीत चुके हैं। रयान कॉगलर द्वारा डायरेक्ट की गई यह सुपरहीरो मूवी बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से ही धमाल मचा रही है। फिल्म बड़ी संख्या में दर्शकों को थिएटर्स में खींच लाने में कामयाब हुई है।

एक शानदार ओपनिंग के बाद फिल्म को भारत ने सिर्फ तीन दिन में 50 करोड़ के आसपास की कमाई कर ली। इन आंकड़ों के साथ ब्लैक पैंथर 2 मूवी ने हालिया रिलीज हुई बॉलीवुड की कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। आपको बता दें कि ‘ब्लैक पैंथर 2’ मार्वल स्टूडियोज की अकादमी पुरस्कार विजेता फिल्म ‘ब्लैक पैंथर’ का सीक्वल है। फिल्म ब्लैक पैंथर को 2018 में रिलीज किया गया था।

‘ब्लैक पैंथर 2’ अपनी रिलीज के पहले दिन से ही खूब सुर्खियों में रही है। अब जब फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है, तो कलेक्शन को लेकर चर्चा में है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच पाने में कामयाब रही है। कम से कम फिल्म के तीन दिन का कलेक्शन तो यही इशारा कर रहा है। ओपनिंग डे के बाद दूसरे और फिर तीसरे दिन की कमाई में उछाल देखा गया है।

‘ब्लैक पैंथर 2’ ने ओपनिंग डे पर 15.48 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह आंकड़े भारतीय बॉक्स ऑफिस के हैं। दूसरे दिन की कमाई इससे भी अच्छी हुई। सेकेंड डे पर फिल्म ने 17.68 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। तीसरे दिन फिल्म को छुट्टी का फायदा मिला। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, रविवार को फिल्म ने 17.42 करोड़ रुपये का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular