आगरा। आगरा खाद सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा जनपद में अवैध वसूली का मामला सामने आया है। फूफ विभाग की महिला फूड सेफ्टी अधिकारी छापा मारने के नाम पर अवैध वसूली कर रही है। प्राप्त जानकारी अनुसार सेक्टर 9 आवास विकास , मुगल रोड, दयालबाग आदि क्षेत्रों में महिला एफएसओ छापा मारने तो जाती हैं परंतु सैंपल न लेने की एवज में 10 से 20 हजार रुपए लेकर आ जाती हैं। चाहे दूध, दही, पनीर की दुकान हो चाहे प्रतिष्ठित मिठाई विक्रेता हो जो मिलावट में सबसे आगे हैं। उन्हें किसी बात का डर नहीं। ऐसा लगता है कि उपायुक्त ग्रेड सेकंड शशांक त्रिपाठी द्वारा भी इनको छूट दे रखी है जिस कारण यह जमकर अवैध वसूली हो रही है।
दुकानदारों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि महिला एफएसओ दुकान पर आकर बैठ जाती हैं। और बोलती है कि तुम्हारे सैंपल लिए जा रहे हैं उसके बाद दुकान सील करदी जायेगी। अगर ऐसा नहीं चाहते हो तो हमारे हिसाब से चलो। वही जब हमारे पत्रकार द्वारा शशांक त्रिपाठी से मिल कर वार्ता करनी चाही तो उन्होंने वार्ता करनी मुनासिब नहीं समझी। इससे यह साफ है कि यह सारा खेल इनकी मिलीभगत से चल रहा है। वही बड़े पैमाने पर छापेमारी जनपद में सिर्फ त्योहारों के दौरान ही की जाती है वह भी सिर्फ कुछ दूकानों पर।