थरवई में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या के मामले में बड़ा एक्शन, मुठभेड़ में सात लोग गिरफ्तार

0
195

 

अवधनामा संवाददाता

यूपी के प्रयागराज में बदमाशों और पुलिस  के बीच मुठभेड़ हुई ,  गोली लगने से तीन शातिर बदमाश घायल

प्रयागराज :    प्रयागराज  में बदमाशों और पुलिस  के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान गोली लगने से तीन शातिर बदमाश घायल हो गए. बताया जा रहा है कि बीते दिनों थरवई  इलाके में एक ही परिवार के 5 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी, जिसमें ये पूरा सभी बदमाश शामिल थे. इन बदमाशों के गिरफ्तार होने के बाद अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा हुआ है.

खेवराजपुर की घटना में थे शामिल
प्रयागराज पुलिस के साथ बदमाशों की बुधवार सुबह मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ के दौरान सात बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं तीन बदमाश गोली लगने से घायल हुए हैं. 23 अप्रैल को प्रयागराज के खेवराजपुर में पांच लोगों की हत्या हुई थी. 23 अप्रैल को खेवराजपुर में पांच लोगों की हत्या हुई थी.
माना जा रहा है कि ये सभी बदमाशों का उस हत्या में हाथ था. मंगलवार को ही पुलिस को बदमाशों के प्रयागराज में होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस अलर्ट मुड़ पर थी और कई जगहों पर चेंकिग अभियान भी चलाया जा रहा था.

क्या है मामला?

बता दें कि 22 अप्रैल की रात थरवई इलाके के खेवराजपुर में एक ही परिवार के पांच लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद उनके घर में आग लगा दी गई थी. वहीं सरकार के ओर से इस मामले में एसटीएफ का भी गठन किया गया था. जिसके बाद ये घटना प्रयागराज पुलिस के लिए चुनौती बन गई थी. वहीं चार दिन पहले इस पूरे मामले की जांच एसआईटी को सौंप दी गई थी, जिसकी अगुवाई प्रयागराज एसपी कर रहे थे. अब पुलिस का मानना है कि इस घटना का खुलासा हो गया है. जिसमें सात बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. बुधवार सुबह करीब चार बजे के आसपास ये मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी है. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here