ललितपुर। अवैध खनन पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जिला खनिज अधिकारी अमितोष वर्मा के रात्रि भ्रमण के दौरान महरौनी तहसील के मध्य प्रदेश की सीमा से सटे भदौरा ग्राम में अवैध खनन की सूचना मिली। मौके पर खनिज विभाग की टीम गांव के बाहर तालाब के किनारे खनन स्थल पर पहुंची। एक जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉली के द्वारा ग्राम सभा की जमीन पर बने तालाब के किनारे खनन किया जा रहा था। खनन कर्ताओं द्वारा कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके।
इसलिए खनन में प्रयुक्त जेसीबी और 03 महिंद्रा ट्रैक्टर ट्रॉली (यू.पी.94 वाई 6349, यू.पी.94 ए.डी. 4507, यू.पी.94 ए.सी.4955 को सौजना थाने में बंद करा दिया गया है। ट्रैक्टर ट्रॉली भदौरा निवासी तुलसी, दीपचंद्र के बताए जा रहे हैं, जबकि जेसीबी ग्राम खटोरा निवासी शनि राजा की बताई जा रही है। जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि अवैध खनन पर अंकुश लगाने हेतु विभाग द्वारा लगातार छापेमारी के साथ सख्त कार्यवाही की जा रही है ।