अवैध खनन मामले में ईडी ने साेनीपत के विधायक काे किया गिरफ्तार

0
83

अवैध खनन के मामले में कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी की टीम ने पंवार के बेटे को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। ईडी द्वारा पिछले कई महीने से पंवार के प्रतिष्ठानों की जांच की जा रही है। अवैध खनन मामले में ईडी यमुनानगर के पूर्व विधायक एवं इनेलो नेता दिलबाग सिंह को भी गिरफ्तार कर चुकी है। सुरेंद्र पंवार व दिलबाग सिंह का मामला आपस में जुड़ा हुआ है।

सुरेंद्र पंवार का हरियाणा के साथ राजस्थान में भी खनन कारोबार है। करीब 7 महीने पहले ईडी की टीम ने उनके सोनीपत में सेक्टर-15 स्थित आवास पर रेड की थी। सुरेंद्र पंवार की गिरफ्तारी को लेकर ईडी की तरफ से अधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है। सूत्रों के अनुसार जांच के दौरान ईडी को सुरेंद्र के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर अहम सबूत मिले थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here