अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, कई बड़े कारोबारियों पर मामला दर्ज

0
354

हमीरपुर-झांसी सीमा पर माफियाओं ने पच्चीस हजार घन मीटर तक मौरंग का अवैध खनन कर करोड़ों रुपये का झटका शासन को दिया है। दोनों जिलों की माइन्स डिपार्टमेंट की टीमों ने छापेमारी कर मौके से प्रतिबंधित मशीनें सीज करने के साथ ही दर्जनों ट्रकों पर बड़ी कार्रवाई की है। अवैध खनन पर मौरंग खदान कारोबारी समेत पांच के खिलाफ थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। इससे पहले भी एक खदान कारोबारी पर अवैध खनन करने पर एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है।

हमीरपुर जिले के सरीला क्षेत्र के रिरुवा बसरिया में संचालित मौरंग खदानों में प्रतिबंधित मशीनें नदी की जलधारा में उतारकर अधिक गहराई में खनन का खेल चल रहा है। यहां पर माफिया अवैध खनन करने के लिए एनजीटी के नियमों को भी दरकिनार कर दिया है। स्थानीय लोगों के साथ आरटीआई कार्यकर्ता मूलचन्द्र निषाद ने बताया कि रिरुवा बसरिया में संचालित खंड-5 व 4 में लगातार चल रहे अवैध खनन की शिकायतें की गई है फिर भी इस पर शिकंजा नहीं कसा जा रहा है। क्षेत्र में अवैध खनन का खुला खेल का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल किया गया, इसके बावजूद यहां कोई कार्रवाई न हो रही है।

इधर झांसी और हमीरपुर सीमा पर खरवाज मौरंग खंड-२ के पट्टाधारक ने प्रतिबंधित मशीनों से अवैध खनन कर करोड़ों रुपये का झटका शासन को दिया है। अवैध खनन की सूचना पर झांसी व हमीरपुर की माइन्स डिपार्टमेंट की टीमों ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। छापेमारी में अवैध खनन का बड़ा मामला सामने आने पर माइन्स डिपार्टमेंट की टीम दंग रह गए है।

जिला खनिज अधिकारी वशिष्ट यादव ने शनिवार को बताया कि झांसी-हमीरपुर सीमा में खंड-2 के पट्टाधारक ने हमीरपुर सीमा में घुसकर अवैध खनन किया है। प्रतिबंधित मशीनों से करीब पच्चीस हजार घन मीटर मौरंग का खनन किया गया है। मौके से मशीनें सीज की गई हैं। कई ट्रक भी पकड़े गए हैं। अवैध खनन पर पट्टाधारक महेन्द्र समेत पांच के खिलाफ मुकदमा थाने में दर्ज कराया गया है। बताया कि अवैध खनन के मामले में मौरंग कारोबारी पर ढाई करोड़ रुपये का जुर्माना करने की कार्रवाई की जा रही है।

जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि जिले में खदान खंड-22/6 व 22/7 में मौरंग कारोबारियों ने प्रतिबंधित पोकलैंड मशीनों से नदी की जलधारा रोककर अवैध खनन किया है। जांच में पाया गया कि नदी में अस्थाई पुल बनाकर जलाधारा रोकी गई और पन्द्रह हजार घन मीटर तक मौरंग का खनन किया गया है। अवैध खनन पर मशीनें सीज की गई है। मौरंग पट्टाधारक तेजेन्द्र पाल व विवेक श्रीवास्तव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही डेढ़ करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

हमीरपुर जिले में गुजरे ढाई महीने में ही अवैध खनन के डेढ़ दर्जन मामलों में माइन्स डिपार्टमेंट ने बड़ी कार्रवाई की है। जिला खनिज अधिकारी वशिष्ट यादव ने बताया कि गुजरे ढाई माह में डिपार्टमेंट की टीमों ने अवैध खनन की सूचना पर छापेमारी कर बड़ी संख्या में प्रतिबंधित पोकलैंड मशीनें सीज की गई है। अभी तक करीब अठारह मामले अवैध खनन के थानों में दर्ज कराए गए है। बताया कि अवैध खनन पर जांच के बाद करीब सात करोड़ रुपये का जुर्माना करने की कार्रवाई अमल में लाई गई है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here