तुर्की में बड़ा हादसा! दो टुकड़े हो गया प्लेन, 150 से ज़्यादा लोग थे सवार

0
168

तुर्की के इस्तांबुल शहर में बुधवार (5 फरवरी) को एक यात्री विमान हवाई अड्डे पर उतरते समय रनवे से फिसल गया और उसके दो टुकड़े हो गए। हादसे के समय विमान में 177 लोग सवार थे। हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है।

एनटीवी प्रसारक ने बताया कि विमान इज़मिर शहर के एजियन से खराब मौसम में इस्तांबुल के साहिबा गोकचेन हवाई अड्डे पर आ रहा है। प्रसारक ने बुरी तर से क्षतिग्रस्त विमान और उसके अंदर लगी आग की तस्वीर भी जारी की है। बाद में अग्निशमन दल ने आग को बुझा दिया।

 

तुर्की के टेलीविजन चैनल पर प्रसारण में टूटे हुए हिस्से और पिछले हिस्से में डैने के करीब से यात्रियों को बाहर निकलते हुए देखा गया। सरकारी प्रसारक टीआरटी के मुताबिक विमान तुर्की की किफायती विमानन कंपनी पेगैसस एयरलाइंस का है और हादसे के समय उसमें 177 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे।

https://twitter.com/naren156258/status/1225106950779633665?s=20

तुर्की के परिवहन मंत्री मेहमत काहित तुरहान ने बताया कि हादसे में किसी की मौत नहीं हुई और अधिकतर यात्री स्वयं विमान से बाहर निकल आए थे। हालांकि अबतक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि हादसे में कितने लोग घायल हुए हैं।

https://twitter.com/mahya_saber/status/1225162693507796992?s=20

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here