बैरसिया के तालाब में डूबने से तीन बालकों की मौत, एक का शव रात में मिला, दो के शव सुबह निकाले

0
92

राजधानी भोपाल के बैरसिया के ललरिया गांव में सोमवार की शाम पंचायत के तालाब में डूबने से तीन बालकों की मौत हो गई। तीनों के शव तालाब से निकाल लिए गए हैं। तीनों की उम्र 14 से 15 वर्ष है। एक बालक का शव रात में ही तालाब से निकाल लिया गया था। जबकि दो के शव मंगलवार सुबह निकाले गए।

बैरसिया थाना प्रभारी नरेंद्र कुलस्ते ने जानकारी देते हुए बताया कि ललरिया निवासी राज अहिरवार, नीलेश अहिरवार और एहतेशाम सोमवार की शाम करीब पांच-छह बजे घर से निकले थे। जब वह घर नहीं लौटे तो परिजनों ने तलाशना शुरू किया। लोगों ने बताया कि बालकों को परवलिया रोड की तरफ जाते देखा है। परिजन बच्चों को तलाशते हुए ललरिया से करीब डेढ़ किमी बाहर निकले तो उन्हें रात करीब 9 बजे तालाब किनारे बच्चों के कपड़े और चप्पल मिलीं। उन्होंने टार्च की लाइट से देखा तो तालाब में एक बालक का शव ऊपर आ गया था। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तालाब से राज अहिरवार का शव बाहर निकाला। पूरी रात रेस्क्यू चलता रहा। बचे हुए दो बच्चे नीलेश 13 साल और एहतेशाम 14 साल के शव सुबह 9. 20 बजे निकाले गए। उनका पोस्टमार्टम बैरसिया में ही करवाया जाएगा। तीनों ही बच्चों के माता-पिता मजदूरी करते हैं। नीलेश 8वीं, राज अहिरवार चौथी और एहतेशाम 5वीं में पढ़ता था।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here