अमृत सरोवर के खोदाई, मरम्मत कार्य का भूमिपूजन

0
90

 

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। विकास खण्ड हरख के अंतर्गत ग्राम पिपरी सेठमऊ में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अमृत सरोवर के खुदाई, मरम्मत कार्य का भूमिपूजन सम्पन्न हुआ।
सांसद उपेन्द्र सिंह रावत व अध्यक्ष जिला पंचायत राजरानी रावत की उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से निर्मित होने पर यह भव्य और सुन्दर ‘अमृत सरोवर’ जल संरक्षण के साथ-साथ पर्यटन को भी बढ़ावा देगा। इस कार्य के शुभारम्भ होने के पीछे आम जनों की सहभागिता, ग्रामीणों का सहयोग, ग्राम पंचायत और जिला प्रशासन की मुस्तैदी महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर आशुतोष अवस्थी जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा, राजेश वर्मा जिला उपाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष अरुण वर्मा, मंडल महामंत्री संग्राम सिंह, शिवकुमार शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में जनमानस उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here