आगरा। सपा सांसद रामजीलाल सुमन के राणा सांगा को लेकर दिए गए अमर्यादित बयान से बवाल मचा हुआ है। करणी सेना ने पहले ऐलान करके सपा सांसद के एमजी रोड स्थित आवास पर हंगामा और बवाल किया। वही अब करणी सेना की ओर से आगरा में ऐलान के साथ 12 अप्रैल को राणा सांगा की जयंती पर रक्त स्वाभिमान सम्मेलन मनाया जाता है। करणी सेना और क्षत्रिय समाज ने गुरुवार दोपहर एत्मादपुर क्षेत्र के गढ़ी रामी में भूमि पूजन करके आयोजन स्थल पर टैंट लगाने का काम शुरू कर दिया है। करणी सेना और क्षत्रिय समाज के पदाधिकारियों का दावा है कि कार्यक्रम में करीब तीन लाख लोग आएंगे। इसको लेकर आगरा पुलिस अलर्ट है। पुलिस ने करणी सेना के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा समेत 22 लोगों का नोटिस जारी किया गया है।
बता दें कि आगरा पुलिस कमिश्नरेट ने सनातन हिंदू महासभा के प्रार्थना पत्र पर 12 अप्रैल को राणा सांगा के जयंती समारोह की अनुमति दी है। पुलिस ने कार्यक्रम को लेकर थ्री लेयर सिक्योरिटी प्लान तैयार किया है। क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत और करणी सेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर प्रताप सिंह उर्फ वीरू भैया गुरुवार दोपहर रामी गढ़ी पहुंचे। करणी सेना के पदाधिकारी और क्षत्रिय समाज के लोगों ने विधि विधान से 12 अप्रैल के आयोजन के लिए भूमि पूजन किया।
क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत ने बताया कि 12 अप्रैल को दोपहर 1 बजे से शाम पांच बजे तक कार्यक्रम चलेगा। यहां पर कोई राजनीतिक मंच नहीं होगा मंच पर केवल राणा सांगा की प्रतिमा होगी। करणी योद्धाओं का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम में देशभर से करीब 3 लाख लोगों के आने का संभावना है। पूरे देश में करणी सेना व अन्य संगठन जनसंपर्क में जुटे हैं। गांव-गांव जाकर लोगों को कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित करके पीले चावल दिए जा रहे हैं। इस दौरान अपील की जा रही है कि एक झंडा और एक डंडा लेकर आएं। ओकेंद्र राणा की ओर से सरकार से मांग की जाएगी कि सरकार करणी सेना के पदाधिकारियों पर दर्ज कराए मुकदमे निरस्त करे। आवश्यता पड़ी तो सपा सांसद के आवास की ओर कूच करेंगे। करणी सेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर प्रताप सिंह वीरू भैया ने बताया कि मेरी देश प्रेमी से अपील है कि कार्यक्रम में आए। अपनी ताकत दिखाएं।