हिण्डाल्को प्लांट-2 कॉलोनी में मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन सम्पन्न

0
102

 

 

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/रेणुकूट  हिण्डाल्को क्लस्टर के सी.ओ.ओ. एन. नागेश एवं क्लस्टर एच.आर. हेड जसबीर सिंह ने हिण्डाल्को प्लांट-2 कॉलोनी में हनुमान जी के मंदिर निर्माण हेतु विधिवत पूजा-अर्चना कर तथा कुदाल चलाकर भूमि पूजन किया। नवरात्र के प्रथम दिन संस्थान के वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों, मान्यताप्राप्त श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों तथा भारी संख्या में कॉलोनी की महिलाओं एवं अन्य निवासियों की उपस्थिति में श्री नागेश एवं श्री जसबीर सिंह ने भूमि पूजन कर हनुमान मंदिर निर्माण की प्रक्रिया को प्रारम्भ कराई। इस अवसर पर श्री नागेश एवं श्री जसबीर सिंह ने शिलापट्ट का अनावरण किया तथा नीम का एक पौधा भी रोपित किया। ज्ञातव्य है कि मंदिर रिर्माण स्थल के निकट वृहद बरगद के पेड़ की तना के साथ स्वउदृत शिवलिंग पर काफी समय से कॉलोनीवासी पूजा-अर्चना करते आ रहे है और उस स्थल पर मंदिर निर्माण हेतु काफी दिनो से कॉलोनी वासी मांग कर रहे थे। कॉलोनी वासियों की बहुप्रतिक्षित मंदिर निर्माण की प्रक्रिया भूमि पूजन के साथ ही प्रारम्भ होने से लोगों में बहुत प्रसन्नता एवं उल्लास है। श्री नागेश एवं श्री जसबीर सिंह ने कहा कि हिण्डाल्को संस्थान उच्च गुणवत्ता का अल्युमिनियम ही नही बनाता अपितु अपने सभी कर्मचारियों व उनके परिजनों के उत्तम स्वास्थ्य से लेकर धार्मिक पूजा- पाठ के भी कई कार्यक्रम समय- समय पर आयोजित करता रहता है। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारी मेजर सीमा शुक्ला चहल, परनीत सिंह, डी. मूर्ति, यशवंत कुमार, एस. पी. सिंह, निखिल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here