Saturday, May 17, 2025
spot_img
HomeEntertainmentभूल भुलैया 2' जल्दी ही सिनेमा घरों में होने वाली है रिलीज

भूल भुलैया 2′ जल्दी ही सिनेमा घरों में होने वाली है रिलीज

 

 

नई दिल्ली। कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ जल्दी ही सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली है। इस बीच फिल्म के गाने और ट्रेलर जारी किए जा रहे हैं। हाल ही में फिल्म का टाइटल ट्रैक ‘हरे राम हरे कृष्णा’ जारी किया गया था। जो टॉप गानों की लिस्ट में अभी तक बना हुआ है और लगातार ट्रेंड कर रहा है। इसके बाद ‘नशे में तो नहीं’ और आज 14 मई को एक और नया सॉन्ग ‘दे ताली’ रिलीज कर दिया गया है।

‘भूल भुलैया 2’ का गाना ‘दे ताली’ एक पेपी नंबर है, जो तुरंत ही डांस करने पर मजबूर कर देता। इसे यो यो हनी सिंह, अरमान मलिक और शाश्वत सिंह ने गाया है। जबकि प्रीतम ने संगीत दिया है। वहीं अमिताभ भट्टाचार्य ने ‘दे ताली’ के बोल लिखे हैं। गाने में कार्तिक और कियारा बर्फ की पहाड़ियों के बीच पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं। यहां देखें वीडियो,
बता दें कि यह फिल्म साल 2007 में आई फिल्म ‘भूल भुलैया’ का एक स्टैंडअलोन सीक्वल है। जिसमें अक्षय कुमार, विद्या बालन और शाइनी आहूजा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं, और प्रियदर्शन ने फिल्म का निर्देशिन किया था।

वहीं ‘भूल भुलैया 2’ का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है। फिल्म में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इनके अलावा तब्बू, अमर उपाध्याय, संजय मिश्रा, मिलिंद गुनाजी, कर्मवीर चौधरी और राजपाल यादव भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म इस साल 22 मई को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। पहले यह फिल्म 31 जुलाई, 2020 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण रिलीज में इतनी देरी हुई।

वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक के पास अलाया एफ के साथ ‘फ्रेडी’, साजिद नाडियाडवाला की ‘सत्यनारायण की कथा’ और हंसल मेहता की ‘कैप्टन इंडिया’ जैसी फिल्में हैं। इसके अलावा उनके पास तेलुगु फिल्म अला वैकुंठपुरमुलु का हिंदी रीमेक भी है, जिसका नाम ‘शहजादा’ है, इस फिल्म में वह कृति सनोन के साथ नजर आएंगे।

वहीं कियारा ‘भूल भुलैया 2’ के बाद वरुण धवन के साथ ‘जगजुग जीयो’ में दिखाई देंगी। इसके अलावा वह विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर के साथ ‘गोविंदा नाम मेरा’ में भी नजर आएंगी। कियारा एस शंकर द्वारा निर्देशित तेलुगु फिल्म, ‘आरसी 15’ में भी अभिनय करेंगी, जिसमें वह राम चरण के साथ दिखेंगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular