संदिग्ध परिस्थितियों में भोजपुरी फिल्म डायरेक्टर की मौत

0
114

अवधनामा संवाददाता

 सदर कोतवाली क्षेत्र के एक होटल का मामला जांच में जुटी पुलिस

सोनभद्र/ब्यूरो सदर कोतवाली क्षेत्र के एक होटल में बुधवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में 60 वर्षीय युवक का शव मिलने पर होटल में मचा हड़कंप मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस।
वही पुलिस ने बताया कि
फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में ही वह पिछले 12 दिनों से यहां ठहरे हुए थे। पुलिस में मामले की छानबीन शुरू कर दी है। कमरे से सिगरेट के पैकेट और दवाइयां बरामद हुई है।
होटल पहुंचने में बाद उन्होंने फिल्म के हीरो प्रेम सिंह और हीरोइन काजल यादव को भुगतान देकर मुंबई जाने के लिए एक कार से वाराणसी एयरपोर्ट भेजा। रात करीब दो बजे वह अपने कमरे में सोने गए। बुधवार की सुबह देर तक बाहर न आने पर साथी कलाकार उन्हें जगाने पहुंचे। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने पर भी कोई उत्तर नहीं मिला। होटल प्रबंधन के माध्यम से सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे रॉबर्ट्सगंज थाने के प्रभारी मनोज सिंह की मौजूदगी में पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो बिस्तर पर सुभाषचंद्र मृत हाल में मिले। पुलिस ने सूचना उनके घरवालों को दी और शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि विभिन्न बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है। हार्ट अटैक भी मौत का कारण हो सकता है। परिजनों का इंतजार किया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here