भीम आर्मी के कार्यकर्ता संविधान निर्माता बोधिसत्व बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के प्रति गृह मंत्री अमित शाह द्वारा सदन में अमर्यादित टिप्पणी से आक्रोशित हैं। गुरुवार को कार्यकर्ताओं ने मंडल सचिव अरुण अंबेडकर मंडल उपाध्यक्ष हरिश्चंद्र कोरी व इश्तियाक की अगुवाई में अंबेडकर तिराहे पर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद विरोध प्रदर्शन किया। गांधी चौक सगरा तिराहे से वापस गांधी चौक होते हुए तहसील पहुंचे और यहां जोरदार नारेबाजी की। गृह मंत्री अमित शाह माफी मांगे बाबा साहब के सम्मान में भीम आर्मी मैदान में नारे लगाए और एस डी एम आशीष कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा।इस दौरान बड़ी संख्या में भीम आर्मी के कार्यकर्ता भजन अम्बेडकर वीरेंद्र अम्बेडकर के साथ तमाम लोग शामिल हुए।
भीम आर्मी ने विरोध प्रदर्शन कर एसडीएम को दिया ज्ञापन
RELATED ARTICLES