CAA- प्रदर्शन में शामिल होने पर भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर को किया गया नजरबंद

0
72

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर को रविवार की शाम यहां के दलीबाग इलाके में स्थित राजकीय अतिथि निवास में नजरबंद किया गया. चंद्रशेखर घंटाघर चौक पर सीएए के खिलाफ होने वाले प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे थे |


हालांकि गेस्ट हाउस के बाहर मौजूद एडीसीपी मध्य चिरंजीव सिन्हा ने हाउस अरेस्ट से साफ इनकार किया। उन्होंने कहा कि लखनऊ में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हम लोग यहां आए हैं। चन्द्रशेखर को न तो हाउस अरेस्ट किया गया है और न ही उन्हें कहीं जाने से रोका जाएगा। उनकी सुरक्षा और शहर की शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस यहां मौजूद है।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त चिरंजीव नाथ सिन्हा ने हालांकि इस बात से इनकार किया कि भीम आर्मी प्रमुख को हिरासत में लिया गया है. पुलिस अधिकारी ने कहा, “जब हमें गेस्ट हाउस में उनकी मौजूदगी का पता चला, तब वहां अतिरिक्त बलों को भेजा गया. हो सकता है, वह अपने संगठन की बैठकों के सिलसिले में आए हों.”

 

वहीं भीम आर्मी चीफ ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा, मैं भी प्रदेश का नागरिक हूं और मेरे लखनऊ आने से किसी को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। लेकिन गेस्ट हाउस के बाहर भारी संख्या में पुलिस खड़ी है। चन्द्रशेखर ने कहा कि यहां मैं अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के सिलसिले में आया हूं। घण्टाघर पर भी जाने का विचार है। लेकिन मेरे वहां जाने से शांति व्यवस्था को कोई खतरा होगा तो नहीं जाऊंगा।

भीम आर्मी के मीडिया प्रभारी अनुराग ने बताया कि चंद्रशेखर को नजरबंद किया गया है और उन्हें सीएए विरोधी प्रदर्शनों में शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई है. चंद्रशेखर इन दिनों सीएए विरोधी प्रदर्शनों का समर्थन करने के लिए देशभर में घूम रहे हैं. उन्हें इससे पहले, दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here